ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ एलान, टीम की कप्तानी सौंपी गई इस प्लेयर को

0
647
File Photo Via Social Media
The Hindi Post

टीम इंडिया का एलान हो गया है. दरअसल, टीम इंडिया एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.  इसके लिया टीम की घोषणा की गई है.

बता दे कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब पांच मैचों की T20 सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ेगी.

टीम इंडिया ये सीरीज अपने घर में 23 नवंबर से खेलेगी. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले की कर चुकी है.

इस सीरीज में एक नया कप्तान नजर आएगा.

23 नवंबर से विशाखापत्तनम में शुरू हो रही इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. वहीं, वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा रहे कई खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया गया है.

यह सीरीज 3 दिसंबर को बेंगलुरु में खत्म होगी.

टीम इस प्रकार है सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार।नोट: श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में आखिरी दो टी20I के लिए उपकप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post