टीचर अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना मोहम्मद गोरी से की
ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म अनएकेडमी के टीचर अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भारत पर आक्रमण करने वाले मोहम्मद गौरी से की है. उन्होंने कहा है कि नया संसद भवन नरेंद्र मोदी का महल होगा. अवध ओझा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वीडियो में अवध ओझा कहते दिख रहे हैं कि मुगल वंश की तरह एक मोदी राजवंश भी होगा. अगर पीएम मोदी की कोई संतान नहीं है तो यह कोई मुद्दा नहीं है. क्योंकि मोहम्मद गौरी की भी कोई संतान नहीं थी. नया संसद भवन मोदी का महल होगा.
Height of brainwashing and Politics in the name of teaching, education !!
Awadh Ojha, who teaches at Unacademy and is infamous for anti-Hindu, anti -Modi stance takes it to next level, All while earning crores from fees paid by Indian students.pic.twitter.com/VFPhnY1mjU
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 1, 2023
इस वीडियो के सामने आने के बाद, अवध ओझा ने भी जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, “वैसे तो मैं तुम जैसे चिंटू पत्रकारों को जवाब देना जरूरी समझता नही, पर ये वीडियो जिस SARCASM POLITICS वाले ने बनाई उसने ये वीडियो भी बनाई है जो को सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी. तो मैं anti modi कैसे हुआ?? कमेंट पढ़ कर तो और हंसी आ रही हैं. शायद मेरा खून आज ज्यादा बढ़ जाए”
वैसे तो मैं तुम जैसे चिंटू पत्रकारों को जवाब देना जरूरी समझता नही,
पर ये वीडियो जिस SARCASM POLITICS वाले ने बनाई उसने ये वीडियो भी बनाई है जो को सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थीतो मैं anti modi कैसे हुआ??
कमेंट पढ़ कर तो और हसी आ रही हैं
शायद मेरा खून आज ज्यादा बढ़ जाए https://t.co/E0HWCxmRS9 pic.twitter.com/iiWX30ZyLJ— बेईमान अवध (Awadh Ojha) (@beimaan_avadh) October 1, 2023
कौन था मोहम्मद गौरी?
मोहम्मद गौरी ने भारत पर आक्रमण किया था और कत्लेआम कर लूटपाट की थी. वह भारत में लूटपाट के साथ ही इस्लामी साम्राज्य के विस्तार के लिए आया था.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क