तजिंदर पाल सिंह बग्गा की दिल्ली वापसी हुई

0
457
The Hindi Post

दिल्ली राज्य के बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा वापस दिल्ली पहुँच गए हैं। तजिंदर को आज सुबह दिल्ली में उनके घर से पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी होने के बाद तजिंदर को मोहाली (पंजाब) लेकर जाया जा रहा था। पर दिल्ली पुलिस के आग्रह पर हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में पंजाब पुलिस को रोक लिया।

दिल्ली पुलिस ने तजिंदर के पिता प्रीतपाल सिंह की शिकायत पर पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है।

इसी शिकायत के आधार पर हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र में ही रोक लिया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

बाद में हरियाणा पुलिस ने बग्गा को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। अब दिल्ली पुलिस बग्गा को वापस दिल्ली लेकर आ गई है।

तजिंदर बग्गा को आज सुबह 8 बजे के बाद गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में नाटकीय तरह से तीन राज्यों की पुलिस शामिल हो गई। पहले पंजाब पुलिस ने तजिंदर को गिरफ्तार किया, उसके बाद हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र में रोक लिया। यही पंजाब पुलिस की टीम तजिंदर को लेकर  मोहाली (पंजाब) की तरफ बढ़ रही थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस तजिंदर की कस्टडी लेने हरियाणा पहुंच गई।

अंत में दिल्ली पुलिस तजिंदर को लेकर दिल्ली वापस आ गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post