WATCH | जब तूफान में उड़ गए कुर्सी और मेज..

The Hindi Post

देश के अधिकांश हिस्सों में अप्रैल का महीना बहुत गर्म रहा और मौसम विभाग के अनुसार नए रिकॉर्ड भी बने। पर अब इस मई के महीने में थोड़ी राहत है। ऐसे में कर्नाटक के निवासियों को तब और भी ज्यादा राहत मिली जब वहां बारिश हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से निजात मिली।

दरअसल, कर्नाटक के हुबली में 5 मई को तेज बारिश और आंधी आई थी। हवा की गति तूफान के समय इतनी ज्यादा थी कि इसमें मेज और कुर्सियां उड़ने लगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो देख कोई भी दांतो तले उंगली दबा लेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

हुबली टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, 5 मई को कर्नाटक में तेज बारिश, आंधी आने से मौसम बदल गया। हवा की गति इतनी ज्यादा थी कि पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे टूट गए। हुबली टाइम्स ने भी एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें देखा जा सकता हैं कि आंधी की गति इतनी तेज थी कि छात्रों का एक समूह खड़ा तक नहीं हो पा रहा। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूटर जो पहले से ही गिरा हुआ है, वो भी हवा के जोर से सड़क पर खिसका जा रहा है।

देखे वीडियो – 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post
error: Content is protected !!