अरविंद केजरीवाल के सीएम आवास छोड़ कर दूसरे घर में शिफ्ट होने पर स्वाति मालीवाल ने दी प्रतिक्रिया, कहा- “आज कल जो लोग अपनी तुलना प्रभु श्री राम से…..”

The Hindi Post

आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल का नाम तो नहीं लिया पर उनकी X पोस्ट से साफ है कि वो किस पर हमला कर रही है.

बता दे कि शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास खाली कर दिया और वह अपने परिवार के साथ दूसरे घर में शिफ्ट हो गए. यह आवास उनकी ही पार्टी के एक सांसद का है. इसी पर स्वाति मालीवाल ने टिप्पणी की है.

स्वाति ने कहा कि भगवान राम वन में रहे और उनसे अपनी तुलना कराने वाले एक महल को छोड़कर दूसरे में रहने जाते हैं.

स्वाति मालीवाल ने बिना किसी का नाम लिए अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एक थे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, जिन्होंने महल छोड़ वन में 14 साल गुजारे. नारी सम्मान के लिए रावण जैसे शक्तिशाली राक्षस से युद्ध किया. आज कल जो लोग अपनी तुलना प्रभु श्री राम से करवाते हैं, महात्याग बताकर एक महल छोड़ दूसरे महल में रहने जाते हैं. माया के पीछे आदर्श भूल जाते हैं. नारी पर वार करने वाले को बचाते हैं, इसी में सुकून पाते हैं। हे राम !”

अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर खुद को पीटने का आरोप लगा चुकी स्वाति मालीवाल लगातार अपनी ही पार्टी पर हमलावर हैं. स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि 13 मई को जब वह अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंची थी तो बिभव कुमार ने मारपीट की थी. बिभव को 18 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था. वह हाल ही में जमानत पर बाहर आए हैं.

Hindi Post Web Desk

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!