स्वाति मालीवाल केस से जुड़ी खबर, बिभव कुमार …..

The Hindi Post

दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को स्वाति मालीवाल मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी.

बिभव कुमार को स्वाति मालीवाल पर 13 मई को हुए कथित हमले के सिलसिले में 18 मई को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस ने कुमार की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था. उनके वकील ने इस याचिका का विरोध किया, जबकि अभियोजन पक्ष ने कहा कि कुमार मौजूदा जांच में हस्तक्षेप कर सकते हैं.

कुमार को आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीस हजारी कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गौरव गोयल के सामने पेश किया गया. इससे पहले जज ने उनकी (बिभव कुमार) जमानत खारिज कर दी थी.

17 मई को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उन्हें किस हद तक परेशान किया गया और किस तरह से उन्हें प्रताड़ित किया गया था. स्वाति 13 मई को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने गई थी.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!