लोक सभा और राज्य सभा से निलंबित सांसद यहां नहीं आ-जा सकेंगे, जारी हुआ सर्कुलर
निलंबित किए गए सांसदों पर बड़ा एक्शन हुआ है. मंगलवार को लोकसभा सचिवालय ने एक सर्कुलर जारी करके कहा है कि निलंबित 141 सांसद – संसद कक्ष, लॉबी और गैलरियों में नहीं जा सकेंगे. उनका इन जगहों पर जाने पर रोक रहेगी.
बता दें कि लोकसभा से कुल 95 और राज्यसभा से 46 सदस्यों को सस्पेंड किया गया है. इन सांसदों पर संसद की कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप है.
संसदीय कार्यवाही के बाद इंडिया गठबंधन ने शुक्रवार (22 दिसंबर) को देशव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शन का ऐलान किया है.
दरअसल, संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर विपक्ष के नेता सदन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़े हैं. इसी के चलते संसद में गतिरोध बना हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क