सुशांत के परिवार ने साथ में देखी थी ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’

फोटो: इंस्टाग्राम

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया कि उनके भाई चाहते थे कि परिवार के सभी लोग साथ में मिलकर उनकी फिल्म ‘एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ को देखें। श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा कीं, जिसमें श्वेता और उनकी बहन मीतू सिंह अपने भाई सुशांत पर पैसे लुटाते नजर आ रही हैं।

श्वेता ने इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, “यह अक्टूबर 2016 की बात है, भाई ने मुझे अमेरिका से यहां आने को कहा, ताकि हम सब साथ में मिलकर थिएटर में उनकी धोनी फिल्म को देख सके। मुझे उस पर काफी फक्र महसूस हो रहा था और मैं इतनी रोमांचित थी कि पहली फ्लाइट लेकर मैं मुंबई पहुंची और साथ में मिलकर भाई की सफलता का जश्न मनाया। मैं तुम्हें बहुत मिस करती हूं भाई। भगवान मुझे इस नुकसान को झेलने की ताकत दें। हैशटैगमायब्रदरदबेस्ट हैशटैगमिसयूभाई।”

https://www.instagram.com/p/CEsGgOoljn2/

सुशांत 14 जून को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!