सुशांत बार-बार मेरे बालों को बिगाड़ देते थे: ‘दिल बेचारा’ के सह-अभिनेता साहिल

The Hindi Post

मुंबई:| दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ शूटिंग के दिनों को याद करके अभिनेता साहिल वैद कहते हैं कि वे हमेशा सेट पर शरारतें करते रहते थे और ठहाके लगाते थे। साहिल ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘दिल बेचारा’ में दिवंगत अभिनेता के साथ काम किया था।

उनके साथ बिताए समय को याद करते हुए साहिल ने आईएएनएस को बताया, “यह एक विशेष स्मृति है जो हमेशा मेरे लिए बहुत खास रहेगी। सुशांत अक्सर मेरे बालों को बिगाड़ देते थे। मैं कई सारे हेयर प्रोडक्ट लगाकर बाल सेट करके शॉट देने सेट पर आता था और वो मेरे बाल बिखेर देते थे। इससे मैं कई बार चिढ़ जाता था लेकिन अब वो मेरे पसंदीदा क्षणों में से एक बन गए हैं। कई बार तो उनका मेरे बाल खराब करना कैमरे में भी कैद हो जाता था।”

साहिल ने यह भी साझा किया कि कैसे सुशांत ने जेपी का किरदार निभाने में उनकी मदद की, क्योंकि वह भी दिवंगत अभिनेता की तरह बिहार से था।

साहिल ने आगे कहा, “सुशांत पटना से थे और भोजपुरी बोली में पारंगत थे। इसीलिए वे जेपी की भूमिका को समझने में मेरी बहुत मदद करते थे। वहीं उन्होंने तमिल लड़के का रोल निभाया है और मैं मूल रूप से तमिलनाडु का हूं तो मैं उनके लिए लाइनें पढ़ता था। काश वो हमारे साथ होते और इस फिल्म को मिल रहे प्यार को देख पाते।”

सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने घर पर फांसी पर लटके पाए गए थे। वह 34 साल के थे।

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!