सुशांत सिंह मामला : आदित्य चोपड़ा ने दर्ज कराया अपना बयान
मुंबई| मुंबई पुलिस ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के क्रम में यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा का बयान दर्ज किया।
चोपड़ा से शनिवार को चार घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। पुलिस ने अभी तक फिल्मकार का बयान जारी नहीं किया है।
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, दिवंगत अभिनेता सुशांत ने यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के साथ तीन फिल्मों का कांट्रेक्ट साइन किया था। उन्होंने दो वाईआरएफ प्रस्तुतियों में साल 2013 की ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और साल 2015 में आई ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’ में अभिनय किया। वह एक तीसरी वाईआरएफ फिल्म शेखर कपूर के ‘पानी’ में काम करने वाले थे, लेकिन यह परियोजना रोक दी गई।
इसी बीच शनिवार को ट्विटर पर हैशटैगइमिडियेटसीबीआईफॉरएसएसआर काफी ट्रेंड पर रहा। देशवासी आए दिन सुशांत मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
आईएएनएस