सूर्यकुमार यादव ने जड़ा तूफानी शतक, भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए 191 रन

Photo: BCCI

The Hindi Post

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रविवार को न्यूजीलैंड के माउंट माउनगनुई में खेला जा रहा है. सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था. उस मैच में टॉस भी नहीं हो सका था. आज के मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की. 36 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. उस समय ऋषभ पंत 13 गेंद में छह रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद ईशान किशन ने तेजी से रन बनाकर भारत का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. किशन 31 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हो गए.

दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाले रखी और तेजी से रन बनाए. श्रेयस अय्यर नौ गेंद में 13 रन बनाकर हिट विकेट हुए. वहीं, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 13 गेंद में 13 रन बनाए. दीपक हुड्डा और वाशिंगटन सुंदर अपना खाता भी नहीं खोल सके.

क्रिकेट फैंस को सूर्य कुमार यादव की आतिशी बल्लेबाजी देखे को मिली. सूर्यकुमार 51 गेंद में 111 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 49 गेंदों में अपना शतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए.

सूर्यकुमार ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ पहला T20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जमाया था. वह रोहित शर्मा के बाद एक साल में दो T20 अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!