मोदी सरकार में मंत्री सुरेश गोपी ने कहा, “अगर मुझसे मंत्री पद ले लिया जाए तो मुझे बहुत खुशी होगी”

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी (फाइल फोटो | क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

कोच्चि | अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने बुधवार को एक बयान देकर हलचल तेज कर दी. केरल से भाजपा के एकमात्र लोकसभा सांसद सुरेश मोदी सरकार में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और पर्यटन विभागों में राज्य मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मंत्री पद से मुक्त कर दिया जाता है तो उन्हें खुशी होगी.

सुरेश गोपी ने कहा कि अभिनय करना उनका जुनून है और वह फिल्मों के बिना नहीं रह सकते. उन्होंने कहा, “अगर मुझे इसके कारण (राज्य मंत्री के पद से) हटा दिया जाता है, तो मुझे बहुत खुशी होगी.”

गोपी बुधवार को कोच्चि में एक फिल्मी कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, “मंत्री बनने से पहले मैंने अपने नेताओं से यह बात कही थी. मैं अमित शाह से मिला था और उन्होंने मुझसे पूछा था कि मेरे पास कितनी फिल्में हैं. मैंने उनसे कहा था कि मेरे पास करीब 25 फिल्मों की स्क्रिप्ट और 22 फिल्में हैं.” गोपी ने कहा कि उन्हें अभिनय फिर से शुरू करने की अनुमति मिलने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा, “एक बात मैं आपको बता सकता हूं कि मैं 6 सितंबर को फिल्म ‘ओट्टाकोम्बन’ के लिए अभिनय शुरू करूंगा.”

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक मंत्री के रूप में इस जिम्मेदारी के साथ वह त्रिशूर में अपने मतदाताओं को वक्त नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने कहा, “अगर मुझे मंत्री पद से मुक्त कर दिया जाता है तो मैं अभिनय कर सकता हूं और अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं को समय भी दे सकता हूं.”

अपने करियर में 250 से अधिक फिल्में करने वाले गोपी ने 80 के दशक के मध्य में करियर की शुरुआत की थी. उन्हें ‘मलयालम फिल्मों के एंग्री यंग मैन’ के रूप में जाना जाता है.

गोपी का राजनीति से रिश्ता चार बार मुख्यमंत्री रहे कांग्रेस के के. करुणाकरण के साथ उनकी नजदीकियों के बाद शुरू हुआ. हालांकि, बाद में उन्होंने कांग्रेस को अलविदा कह दिया था.

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!