वरिष्ठ भाजपा नेता ने दिया इस्तीफा

The Hindi Post

हरियाणा बीजेपी के वरिष्ठ नेता सूरजपाल अम्मू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिया है. उन्होंने पार्टी पर सनसनीखेज आरोप भी लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में क्षत्रिय समाज का प्रतिनिधित्व कम किया जा रहा है. साल 2014 से क्षत्रिय समाज के कद्दावर नेताओं को पार्टी से दूर किया जा रहा है.

अम्मू ने कहा कि गुजरात के पूर्व मंत्री ने क्षत्रिय समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, इसके बावजूद उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी बनाया गया है.

Surajpal Ammu (1)

बता दें कि 2018 में आई फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ अम्मू ने मोर्चा खोला था. अम्मू ने 2018 में भी भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था, लेकिन उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया गया था. उनका भाजपा से पुराना नाता है. 1990-91 में वे भाजपा युवा मोर्चा सोहना के मंडल अध्यक्ष रहे. अम्मू 1993-96 में भाजपा युवा मोर्चा के जिला महासचिव रहे. 2018 से वे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता के – तौर पर काम कर रहे थे.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!