कंगना रनौत पर सुप्रिया श्रीनेत के पोस्ट से मचा बवाल, बॉलीवुड अभिनेत्री ने किया पलटवार

The Hindi Post

नई दिल्ली | हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना रनौत को भाजपा उम्मीदवार बनाया गया है. उम्मीदवार बनाए जाने के एक दिन बाद यानि सोमवार को कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट से एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. यह पोस्ट कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया था.

पोस्ट में आपत्तिजनक और अपमानजनक कैप्शन के साथ कम कपड़ों में कंगना रनौत की एक तस्वीर दिखाई गई थी.

X पर एक मैसेज में, रानौत ने श्रीनेत पर पलटवार करते हुए कहा कि लोगों को “सेक्स वर्कर्स के चुनौतीपूर्ण जीवन पर बोलने से बचना चाहिए”.

इस पोस्ट से सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा होने के बाद श्रीनेत ने एक स्पष्टीकरण जारी किया, जिसमें कहा गया कि पोस्ट को हटा दिया गया है.

उन्होंने X पर लिखा, “मेरे मेटा अकाउंट (एफबी और इंस्टा) तक पहुंच रखने वाले किसी व्यक्ति ने एक बिल्कुल घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट की, जिसे हटा दिया गया है. जो कोई भी मुझे जानता है वह यह जानता होगा कि मैं एक महिला के लिए ऐसा कभी नहीं कहूंगी. हालांकि, मुझे अभी पता चला है कि मेरे नाम का दुरुपयोग करते हुए एक पैरोडी अकाउंट ट्विटर पर चलाया जा रहा है, जिससे पूरी शरारत शुरू हुई और इसकी रिपोर्ट की जा रही है.”

इंस्टाग्राम पर श्रीनेत की पोस्ट जो अब हटा दी गई है, उसमें रनौत की तस्वीर के साथ पूछा गया था: “क्या भाव चल रहा है मंडी में, कोई बताएगा?”

इस पोस्ट पर भाजपा और रनौत की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई.

बॉलीवुड अभिनेत्री ने X पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि “हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है”।

रनौत ने कहा, “प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने सभी प्रकार की भूमिका निभाई है — क्वीन में एक भोली भाली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षस तक, रज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक.”

उन्होंने आगे कहा, “हमें अपनी बेटियों को किसी भी तरह के पूर्वाग्रहों के बंधनों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें सेक्स वर्कर्स को किसी प्रकार के अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. हर महिला गरिमा की हकदार है.”

इस बीच, भाजपा नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से श्रीनेत को बर्खास्त करने की मांग की.

मालवीय ने कहा, “कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने एक इंस्टा पोस्ट में कंगना रनौत पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की है. यह इतना घृणित है कि कोई पूछेगा – कांग्रेस इतनी गंदगी एक जगह कैसे इकट्ठा कर लेती है? क्या कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की इसमें कोई राय है? पार्टी को उन्हें तुरंत बर्खास्त करना चाहिए या फिर इस्तीफा देना चाहिए.”

वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने श्रीनेत द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण को मानने से इनकार कर दिया है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कंगना रनौत पर निशाना साधने वाली निंदनीय पोस्ट से पहले ही नुकसान हो चुका है, अब इस तरह की सफाई देने का कोई मतलब नहीं है.

बढ़ते आक्रोश के बीच, श्रीनेत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट हटा दी और इस घटना से अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की. उन्होंने दावा किया कि उनका मेटा अकाउंट हैक हो गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!