ED पर सुनीता केजरीवाल ने बोला हमला, कहा – “अभी तो केजरीवाल जी की ….. “
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद है. उन्हें कल कोर्ट ने बेल दे दी थी. लेकिन आज यानि शुक्रवार को ED ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका लगा के बेल दिए जाने का विरोध किया. हाई कोर्ट ने केजरीवाल की रिहाई पर रोक लगा दी.
हाई कोर्ट ने निर्देश दिया कि मामले की पूरी सुनवाई होने तक जमानत आदेश लागू नहीं किया जाएगा.
अब अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने केंद्र सरकार और ED पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के साथ अब आतंकवादी जैसा व्यवहार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा, “देश में तानाशाही इतनी बढ़ गई है कि ED किसी को छूट भी नहीं देना चाहती. ED अरविंद केजरीवाल जी के साथ देश के मोस्ट वांटेड आतंकवादी की तरह व्यवहार कर रही है. अभी तो केजरीवाल जी की जमानत का आदेश अपलोड भी नहीं हुआ था कि ED स्टे लगवाने के लिए हाई कोर्ट पहुंच गई. लेकिन अभी हाई कोर्ट का फैसला आना बाकी है और हम आशा करते हैं कि हाई कोर्ट न्याय करेगा.”
देश में तानाशाही इतनी बढ़ गई है कि ED किसी को छूट भी नहीं देना चाहती।
ED अरविंद केजरीवाल जी के साथ देश के Most Wanted आतंकवादी की तरह व्यवहार कर रही है।
अभी तो केजरीवाल जी की जमानत का आदेश Upload भी नहीं हुआ था कि ED Stay लगवाने के लिए High Court पहुँच गई।
लेकिन अभी High… pic.twitter.com/gmxNjeR2Th
— AAP (@AamAadmiParty) June 21, 2024
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क