पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की मां का निधन
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की मां मीनल गावस्कर का निधन हो गया हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उन्होंने रविवार सुबह मुंबई में अंतिम सांस ली. वो उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रसित थी.
वो 95 वर्ष की थी. उनके निधन से परिवार शोक में डूब गया हैं.
जब मीनल गावस्कर का निधन हुआ उस समय सुनील गावस्कर ढाका में भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे.
मीनल गावस्कर अपने पीछे – सुनील (बेटा), नूतन (बेटी) और कविता (बेटी) को छोड़ गई हैं. उनका भरा पूरा परिवार हैं.
क्रिकेट जगत से कई लोगों ने मीनल गावस्कर के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि दी हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क