राजस्थान में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला: पुलिस ने किया केस दर्ज, FIR में पूर्व CM का भी जिक्र

गुलाबी शर्ट पहने बैठे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (फाइल फोटो | आईएएनएस)

The Hindi Post

पांच दिसंबर यानि मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को अंजाम बदमाशों ने गोगामेड़ी के घर में घुसकर दिया था. इसके बाद दो बदमाश फरार होने में कामयाब रहे थे.

अब जयपुर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने हत्यारोपियों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है. ऐसी उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

इस मामले में दर्ज FIR में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और डीजीपी का भी जिक्र है. इन पर सुरक्षा मुहैया कराने में लापरवाही बरतने का आरोप है. यह FIR गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर लिखी गई है.

FIR में दावा किया गया है कि गोगामेड़ी की सुरक्षा की मांग को लेकर तीन बार – 24 फरवरी, 01 मार्च और 25 मार्च को राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखा गया था, लेकिन उन्हें जानबूझकर सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!