सुकेश चंद्रशेखर की सेल में छापा, 1.5 लाख की चप्पल, Gucci की जींस मिली, अधिकारियों को देख फूट-फूट रोया

सुकेश चंद्रशेखर (फाइल फोटो वाया आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली कारागार विभाग ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के सेल में गुरुवार को छापा मारा. इस दौरान कारागार विभाग को एक लाख रुपये से अधिक की चप्पल और दो महंगी जींस बरामद हुई.

सुकेश चंद्रशेखर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है.

छापेमारी के दौरान का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेलर दीपक शर्मा और जय सिंह के सामने कथित ठग सुकेश को रोते हुए देखा जा सकता है.

सीआरपीएफ को साथ लेकर जेलर दीपक शर्मा और जय सिंह ने सुकेश के सेल में छापेमारी की. यहां उनके 1.5 लाख रुपये की गूची चप्पल और 80,000 रुपये की दो जींस बरामद हुई.

हाल ही में, दिल्ली की एक अदालत ने सुकेश चंद्रशेखर को, पूर्व रेलिगेयर प्रमोटर मालविंदर सिंह की पत्नी जपना को धोखा देने से संबंधित पीएमएलए के तहत एक ताजा मामले में गिरफ्तार करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजा था.

सुकेश चंद्रशेखर ने कथित तौर पर जपना से 3.5 करोड़ रुपये की ठगी की थी और वादा किया था कि वह उस पैसे का इस्तेमाल उसके पति (जपना के पति) को जेल से छुड़ाने के लिए करेगा. जपना के पति रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) मामले में धन की कथित हेराफेरी के सिलसिले में जेल में है. चंद्रशेखर ने मालविंदर के भाई शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति के साथ भी कथित तौर पर धोखाधड़ी की थी.

मालविंदर और शिविंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 2019 में गिरफ्तार किया था. दोनों भाइयों को कथित रूप से पैसे इधर-उधर करने और 2,397 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!