पाकिस्तान: रेलवे स्टेशन पर सुसाइड अटैक, 24 की मौत, VIDEO

The Hindi Post

क्वेटा | क्वेटा रेलवे स्टेशन (पाकिस्तान) पर जोरदार ब्लास्ट हुआ है. आशंका है कि एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. इस धमाके के कारण कम से कम 24 लोग मारे गए है जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है. यह विस्फोट तब हुआ जब ​​यात्री पेशावर जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए क्वेटा रेलवे स्टेशन पहुंचे थे.

क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहम्मद बलूच ने कहा, “विस्फोट के समय रेलवे स्टेशन पर लगभग 100 लोग मौजूद थे. अब तक 24 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हैं. विस्फोट उस समय हुआ जब यात्री जफर एक्सप्रेस में सवार होने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन को क्वेटा से पेशावर के लिए रवाना होना था.”

मोहम्मद बलूच ने कहा कि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल ले जाया गया है. जांच शुरू हो गई है. जिस जगह धमाका हुआ है वहां घेराबंदी कर दी गई है.

जिस अस्पताल में घायलों को ले जाया गया है वहां आपातकाल घोषित किया गया है. सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि मृतकों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, “46 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है. घायलों में से कई लोगों की हालत गंभीर है.”

पुलिस ने कहा कि यह आत्मघाती हमला हो सकता है. यानि हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. हालांकि, अभी जांच जारी है जिसके बाद ही पता चलेगा कि इतना शक्तिशाली धमाका कैसे हुआ.

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने इस दुखद घटना को “निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाली एक भयावह घटना” करार दिया. उन्होंने घटना की निंदा की और तत्काल जांच के आदेश दिए.

मुख्यमंत्री बलूचिस्तान सरफराज बुगती ने कहा, “आतंकवादी आम नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहे हैं. इस वारदात के पीछे जो भी लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!