सुलग उठा यह इलाका, आगजनी और पत्थरबाजी के बाद लगाया गया कर्फ्यू

The Hindi Post

जलगांव | महाराष्ट्र के जलगांव स्थित पलाधी गांव में बीती रात दो गुटों के बीच टकराव के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा है. यह विवाद वाहन के हॉर्न बजाने को लेकर शुरू हुआ था.

शिवसेना नेता और मंत्री गुलाबराव पाटिल का परिवार अपनी कार से जा रहे थे. ड्राइवर ने कार का हॉर्न बजाया तो गांव के लोग नाराज हो गए. इससे कहासुनी होने लगी.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात साढ़े नौ बजे के आसपास दो पक्षों में कहासुनी हुई. इसके बाद यह विवाद मारपीट में बदल गया और जल्द ही इसने पथराव और आगजनी का रूप ले लिया. गुस्साई भीड़ ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया.

घटना के बाद जलगांव के विभिन्न इलाकों में भारी पुलिस बल को तैनात करना पड़ा. पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

जलगांव एएसपी कविता नेरकर ने बताया कि गांव में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा ना हो इसके लिए बुधवार शाम तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही गांववालों से अपील की गई कि कोई भी कानून के खिलाफ ना जाए. अगर कोई भी कानून के खिलाफ गया, तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. मौके पर स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है. पुलिस की तरफ से हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाकर रखी जा रही है. इस मामले में अब तक 20 से 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!