सुलग उठा यह इलाका, आगजनी और पत्थरबाजी के बाद लगाया गया कर्फ्यू
जलगांव | महाराष्ट्र के जलगांव स्थित पलाधी गांव में बीती रात दो गुटों के बीच टकराव के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा है. यह विवाद वाहन के हॉर्न बजाने को लेकर शुरू हुआ था.
शिवसेना नेता और मंत्री गुलाबराव पाटिल का परिवार अपनी कार से जा रहे थे. ड्राइवर ने कार का हॉर्न बजाया तो गांव के लोग नाराज हो गए. इससे कहासुनी होने लगी.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात साढ़े नौ बजे के आसपास दो पक्षों में कहासुनी हुई. इसके बाद यह विवाद मारपीट में बदल गया और जल्द ही इसने पथराव और आगजनी का रूप ले लिया. गुस्साई भीड़ ने दुकानों और वाहनों में आग लगा दी और पथराव किया.
घटना के बाद जलगांव के विभिन्न इलाकों में भारी पुलिस बल को तैनात करना पड़ा. पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है. एहतियातन कर्फ्यू लगा दिया गया है. मामले की जांच जारी है.
Jalgaon, Maharashtra: ACP Kavita Nerkar says, “Last night, a dispute between two groups in Parda village under Dharan village police station led to a fight, during which some shops were set on fire. Consequently, a large police force has been deployed, and the situation is… pic.twitter.com/sYE6Xp5P3m
— IANS (@ians_india) January 1, 2025
जलगांव एएसपी कविता नेरकर ने बताया कि गांव में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा ना हो इसके लिए बुधवार शाम तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही गांववालों से अपील की गई कि कोई भी कानून के खिलाफ ना जाए. अगर कोई भी कानून के खिलाफ गया, तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. मौके पर स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है. पुलिस की तरफ से हर प्रकार की गतिविधियों पर नजर बनाकर रखी जा रही है. इस मामले में अब तक 20 से 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.