सिर्फ 10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस, Blinkit ने शुरू की सर्विस
क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म Blinkit ने एक बड़ा ऐलान किया है. अब यूजर्स Blinkit से Ambulance भी बुलवा सकेंगे. कंपनी ने कहा है कि आज से ही गुरुग्राम में ये सर्विस शुरू की जा रही है.
Blinkit के मुताबिक़ आने वाले समय में इस सर्विस को ज्यादा जगहों पर शुरू करने का प्लान है. फिलहाल पांच एंबुलेंस गुरुग्राम के लिए शुरू कर दी गई हैं. जरूरत पड़ने पर लोग Blinkit ऐप से एंबुलेंस रिक्वेस्ट कर सकेंगे.
Blinkit ऐप में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस बुक करने का ऑप्शन जोड़ा गया है. Blinkit हेड ने बताया है कि Ambulance में कौन कौन सी फैसिलिटीज दी जाएंगी.
कंपनी द्वारा किए गए पोस्ट में लिखा गया है कि 2000 रुपये में एंबुलेंस बुलवाई जा सकती है. हालांकि इसमें वेंटिलेंटर सपोर्ट नहीं है.
Blinkit की एंबुलेंस में एसेंशियल लाइफ सेविंग एक्विप्मेंट्स होंगे. इनमे ऑक्सीजन सिलिंडर्स, ऑटोमैटिक एक्स्टर्नल डीफिब्रिलेटर यानी AED, स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और दूसरे इमरजेंसी मेडिसिन और इंजेक्शन शामिल हैं.
हर एंबुलेंस में एक पैरामेडिक, ऐसिस्टेंट और ट्रेन्ड ड्राइवर होंगे. कंपनी ने कहा है कि इस सर्विस से कंपनी प्रॉफिट नहीं कमाना चाहती है और इसलिए ही इसे अफोर्डेबल रखा गया है. आगे कंपनी इसमें
ग़ौरतलब है कि Blinkit ने एंबुलेंस सर्विस प्रोवाइड करने के लिए Red Health के साथ पार्टनर्शिप किया है. Red Health एंबुलेंस सर्विस है जो 24/7 एंबुलेंस प्रोवाइड कराती है.