सौतेले पिता ने बेटी को पुल से दिया धक्का, नीचे बह रही थी उफनती नदी, बच्ची ने पुल से जुड़ी एक प्लास्टिक की पाइप से लटक कर खुद को बचाया, लटके-लटके किया 100 नंबर डायल
आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनासीमा जिले में एक 13 साल की लड़की को उसकी मां के लिव-इन पार्टनर ने ब्रिज से गोदावरी नदी में धकेल दिया. हालांकि, लड़की चमत्कारिक रूप से मौत के मुंह से बाहर निकल आई.
रावुलापलेम गौतमी ब्रिज से धक्का दिए जाने के बाद लड़की प्लास्टिक पाइप से लटक गई. घने अंधेरे और नीचे बहती नदी की डरावनी आवाजों के बीच, अपनी मां और सौतेली बहन के बह जाने के बावजूद लड़की ने धैर्य बनाए रखा.
पुलिस के अनुसार, लड़की पाइप पकड़ कर लटक गई. फिर उसने जेब में रखा फोन निकाला और 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को बचा लिया. लेकिन पुलिस अधिकारी लड़की की बहादुरी देख कर हैरान थे.
कीर्तना (लड़की जो पल से लटकी थी) ने पुलिस को बताया कि उसकी मां के पार्टनर यू. सुरेश ने उसे, उसकी मां सुहासिनी और एक वर्षीय सौतेली बहन जर्सी को रविवार सुबह करीब 4 बजे ब्रिज (पुल) से धक्का दे दिया था.
सुरेश शनिवार शाम को तीनों को खरीदारी कराने के लिए कार से राजामहेंद्रवरम ले गया था. खरीदारी करने के बाद वह उन्हें अलग-अलग जगहों पर ले गया. जब वे रावुलापलेम गौतमी ब्रिज पर पहुंचे, तो सुरेश ने सुहासिनी और कीर्तना को सेल्फी लेने के लिए कार से बाहर आने के लिए कहा. तीनों ब्रिज के किनारे बैठ गए. अचानक सुरेश ने सुहासिनी और उसकी दोनों बेटियों को नदी में धक्का दे दिया.
सुहासिनी और जर्सी दोनों नदी में बह गई लेकिन कीर्तना भाग्यशाली रही. वह ब्रिज के नीचे एक पाइप पकड़ कर लटकने में कामयाब रही. सुरेश वहां से यह सोचकर चला गया कि तीनों नदी में बह गए. भयभीत होने पर भी कीर्तना ने हार नहीं मानी. उसने पाइप को कसकर पकड़े रखा. इसके बाद उसे पुलिस को कॉल लगाई.
रावुलापालेम के उप-निरीक्षक वेंकटरामना अपने कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कीर्तना को बचा लिया.
पुलिस ने सुहासिनी और जर्सी का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई है, जबकि दूसरी टीम आरोपी की तलाश कर रही है. गुंटूर जिले के ताडेपल्ली की रहने वाली सुहासिनी कुछ मतभेदों के चलते अपने पति से अलग हो गई थी.
सुहासिनी जिसकी पहली शादी से एक बेटी (कीर्तना) है, प्रकाशम जिले के दारसी के सुरेश के संपर्क में आई थी. वे कुछ वर्षों से एक साथ रह रहे थे. पिछले साल महिला ने एक और बेटी को जन्म दिया था. सुरेश और सुहासिनी के बीच हाल ही में मतभेद हो गए थे और उसने उसे और दोनों लड़कियों को खत्म करने की योजना बनाई थी पर वो इसमें पूरी तरह सफल नहीं हुआ.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)