“दिल्ली में आई बाढ़ प्रायोजित, यूपी-हरियाणा की बजाए सारा पानी दिल्ली में छोड़ा गया”

Photo: IANS

The Hindi Post

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बाढ़ के हालात के पीछे भाजपा और केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है. AAP ने इसे भाजपा की गहरी साजिश करार दिया है. AAP का कहना है कि नफरत व दुर्भावना के चलते 9 से 13 जुलाई के बीच तक सारा पानी दिल्ली की ओर छोड़ दिया गया. दिल्लीवालों ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को जिता दिया और एमसीडी में भी ‘आप’ की सरकार बना दी इसलिए भाजपा दिल्ली से इतनी नफरत करती है.

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में आई बाढ़ भाजपा व केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित थी. दिल्ली में तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है फिर भी यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हथिनीकुंड से सारा पानी दिल्ली की ओर छोड़ दिया गया. जबकि, पानी बढ़ने की स्थिति में उसे (हथिनी कुंड से) उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली की तरफ बराबर छोड़ा जाता है.

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि देश के पांच राज्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं. अगर हम दिल्ली की बात करें तो राजधानी में पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है, ऐसे में यहां बाढ़ आने के पीछे की क्या वजह है.

सिंह ने कहा कि आज दिल्ली के अंदर बिना बारिश के जो बाढ़ आई है, यह एक प्रायोजित की हुई आपदा है. यह प्राकृतिक आपदा नहीं है. इस बात को हम पूरी जिम्मेदारी के साथ कह सकते हैं.

CM अरविंद केजरीवाल तो अपने मंत्रियों के साथ फील्ड पर मौजूद हैं और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और बीजेपी वाले मजाक उड़ा रहे हैं, मीम बना रहे हैं. सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता सब देख रही है.

सांसद संजय सिंह ने कहा कि अगर बराबर मात्रा में पानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तरफ छोड़ा जाता तो दिल्ली में इतनी भयावह स्थिति नहीं पैदा होती. आज हरियाणा भी डूब गया है और उत्तर प्रदेश का नोएडा भी पूरा डूब गया है. क्योंकि पानी का 230 किलोमीटर का रास्ता है, उस रास्ते में हरियाणा और यूपी भी आता है, ऐसे में जो भी क्षेत्र इसमें आएगा वह डूबेगा.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!