दिल्ली में स्पाइसजेट के पायलट को बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूटा
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में ऑफिस कैब से हवाई अड्डा जा रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के एक पायलट से लगभग 10 बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूटपाट की। बदमाश 10,000 रुपये लूट कर ले गए। यह घटना दिल्ली के दक्षिण जिले में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के पास हुई। स्पाइसजेट पायलट युवराज तेवतिया बुधवार रात ऑफिस कैब में फरीदाबाद स्थित अपने घर से आईजीआई एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में बदमाशों ने हमला कर दिया, जाते समय कार के अंदर उन पर चाकू से वार भी किया जिससे वह लहुलूहान हो गए।
चार से पांच दोपहिया वाहनों पर सवार बदमाशों ने पहले तो अपनी गाड़ी से रास्ता जाम किया, उसके बाद कैब की खिड़कियां तोड़ने लगे। उसी समय एक बदमाश ने तेवतिया पर देशी पिस्टल तान दी, जबकि एक अन्य ने उनके पैर में चाकू मार कर पर्स छिन लिया। पर्स में 10,000 रुपए थे।
पुलिस ने आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्य ने मीडिया को बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि आस-पास तैनात एक ईआरवी ने आरोपी व्यक्तियों का महरौली तक पीछा किया लेकिन वे भागने में सफल रहे।
आईएएनएस