स्पाइसजेट विमान से पक्षी टकराया, फिर….
नई दिल्ली | लेह जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान पक्षी से टकराने के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर लौट आया. इस दौरान अधिकारियों ने हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विमान ने रविवार सुबह साढ़े दस बजे आईजीआई हवाईअड्डे से उड़ान भरी और करीब 30 मिनट बाद उसकी सुरक्षित लैंडिंग हो गई.
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा, “दिल्ली से लेह के लिए उड़ा स्पाइसजेट बी737 विमान – पक्षी से टकराने के बाद दिल्ली लौट आया. पक्षी विमान के इंजन से टकराया था.”
उन्होंने आगे कहा, “विमान की दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग हुई. इसके बाद यात्रियों को उतार लिया गया. यह एक नार्मल लैंडिंग थी न ही इमरजेंसी लैंडिंग.”
सूत्रों के मुताबिक, विमान में 135 लोग सवार थे.
IANS