स्पाइसजेट विमान की हैदराबाद में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, 9 अन्य फ्लाइट्स को करना पड़ा डाइवर्ट

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

हैदराबाद | गोवा से हैदराबाद जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान की हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार देर रात को इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

फ्लाइट SG 3735 के पायलट ने कॉकपिट में धुआं निकलते देखा. तुरंत ही उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को सतर्क किया, जिसने ग्राउंड स्टाफ को सतर्क कर दिया. बुधवार रात को विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.

हवाईअड्डे के एक सूत्र ने बताया, “फ्लाइट में 86 यात्री सवार थे. सभी सुरक्षित हैं.”

विज्ञापन
विज्ञापन

इस फ्लाइट ने गोवा से रात 9.55 बजे उड़ान भरी थी और रात 11.30 बजे हैदराबाद में निर्धारित लैंडिंग से ठीक पहले, पायलट ने कॉकपिट में धुआं निकलते देखा था.

कथित तौर पर इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई और धुएं के कारण एक महिला यात्री बीमार हो गई.

आपातकालीन लैंडिंग के कारण नौ उड़ानों को दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा था. छह घरेलू उड़ानें, दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और एक कार्गो उड़ान को दूसरे एयरपोर्ट्स के लिए डायवर्ट किया गया था.

आईएएनएस


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!