सड़क पर बहा खून: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को रौंदा; पांच की मौत, कई घायल

The Hindi Post

गढ़वा (झारखंड) | झारखंड के गढ़वा जिले के नगरऊंटारी में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.

हादसा गढ़वा-डाल्टनगंज रोड पर पाल्हे नामक गांव के पास तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे सवारियों से लदे ऑटो को रौंद डाला. बताया जा रहा है कि ऑटो पर सवार सभी लोग मजदूरी करने के लिए राज्य से बाहर जा रहे थे. उन्हें नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन से शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी.

हादसे में पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी पहचान बिमलेश कुमार कनौजिया, अरुण भुइयां, बिकेश भुइयां, राजा कुमार और राजकुमार भुइयां के रूप में हुई है. वे नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के सीरिया तोमर गांव के रहने वाले थे.

उनके अलावा आठ लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. टक्कर के बाद घायलों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग सहायता के लिए दौड़े. पुलिस भी सूचना पाकर मौके पर पहुंची.

घायलों को तत्काल गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया. इनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों में राम प्रसाद राम, छोटू लाला भुइयां, उमेश भुइयां, राकेश भुइयां, मेराज अंसारी और संजय भुइयां शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी. दूसरी तरफ, ऑटो में भी क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे.

हादसे की जानकारी मिलने पर मृतकों और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे हैं. कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे हैं.

IANS

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!