कोर्ट ने दी राहुल गांधी को जमानत, VIDEO
बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जमानत दे दी. यह मानहानि का मामला भाजपा की कर्नाटक इकाई द्वारा दायर किया गया था.
2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय समाचार पत्रों में कांग्रेस की तरफ से विज्ञापन दिए गए थे. इन विज्ञापनों में भाजपा को भ्रष्ट बताया गया था. इनके (विज्ञापनों) प्रकाशन के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया गया था.
इससे पहले 01 जून को कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इसी मामले में जमानत मिल गई थी. कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भाजपा द्वारा दायर मानहानि के मामले में राहुल गांधी चौथे आरोपी हैं. कांग्रेस पार्टी, शिवकुमार और सिद्धारमैया अन्य आरोपी है.
Karnataka: The special court granted bail to Congress leader Rahul Gandhi in connection to the defamation case filed by the BJP Karnataka pic.twitter.com/UVUomAG059
— IANS (@ians_india) June 7, 2024
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस ने यह दावा करके भाजपा को बदनाम किया है कि भाजपा नेतृत्व ने राज्य (कर्नाटक) में विभिन्न पदों के लिए कीमतें तय की हैं जैसे कि मुख्यमंत्री के पद के लिए 2,500 करोड़ रुपये और मंत्री पद के लिए 500 करोड़ रूपए.