फरार चल रहे सपा विधायक इरफान सोलंकी ने किया सरेंडर, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

The Hindi Post

कानपुर | बीते कुछ दिनों से फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी अब पुलिस की गिरफ्त में है. इरफान और उनके भाई रिजवान ने शुक्रवार सुबह पुलिस कमिश्नर के आवास स्थित कार्यालय पहुंचकर सरेंडर कर दिया.

कानपुर पुलिस दोनों को पिछले कुछ दिनों से ढूंढ रही थी. इरफान और उनके भाई के खिलाफ कानपुर के जाजमऊ थाने में क्राइम संख्या 127/22 के अंतर्गत 8 नवंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके तहत ही आज दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

हालांकि यह गिरफ्तारी दोनों के सरेंडर करने के बाद हुई. गिरफ्तारी के बाद दोनों से पूछताछ हुई. यह पूछताछ पुलिस लाइन में करीब साढ़े तीन घंटे तक चली. इसके बाद उनको एसीएमएम तीन की कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

विज्ञापन
विज्ञापन

सरेंडर करने के समय, इरफान और रिजवान के साथ उनका परिवार, विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी मौजूद थे.

एक महिला ने सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर आरोप लगाया था कि यह दोनों उसके प्लाट पर कब्जा करना चाहते है. इस उद्देश्य से प्लाट में बनी झोपड़ी में आग लगा दी गई थी. यह दरअसल, कथित तौर पर भूमि विवाद का मामला है. इसके बाद, यूपी की कानपुर पुलिस ने इरफान के खिलाफ मुकदमा लिख लिया था. इसके बाद से इरफान और रिजवान फरार चल रहे थे.

डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट से उनके रिमांड की मांग की जाएगी.

इरफान कानपुर की सीसामऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक है.


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!