खेत में लगी आग तो औरैया के एसपी ने भाग-भाग कर उठाए गेंहू के गट्ठर, वीडियो हुआ वायरल

The Hindi Post

यूपी के औरैया जिले में तैनात आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह खेत में आग से गेंहू की फसल को बचाते नजर आ रहे है।

अभिषेक वर्मा औरैया जिले के एसपी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक भाग-भाग कर गेंहू के गट्ठर उठा रहे है। वह किसानों की मदद करते दिख रहे है।

दरअसल, मंगलवार को औरैया जिले में एक गांव में खेत में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह पता चलने पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे।

खेत में आग लगी देख एसपी भी आग से बचाव करने में जुट गए। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो शूट कर लिया जो मंगलवार शाम तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

लोगों ने एसपी अभिषेक वर्मा की जम कर तारीफ करी। हालांकि यह नहीं पता चला कि आग कैसे लगी। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post
error: Content is protected !!