खेत में लगी आग तो औरैया के एसपी ने भाग-भाग कर उठाए गेंहू के गट्ठर, वीडियो हुआ वायरल
यूपी के औरैया जिले में तैनात आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह खेत में आग से गेंहू की फसल को बचाते नजर आ रहे है।
अभिषेक वर्मा औरैया जिले के एसपी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिषेक भाग-भाग कर गेंहू के गट्ठर उठा रहे है। वह किसानों की मदद करते दिख रहे है।
दरअसल, मंगलवार को औरैया जिले में एक गांव में खेत में आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह पता चलने पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे।
औरैया के पुलिस कप्तान @vermaabhishek25 खेत-खलिहान में लगी आग से फसल बचाने के लिए खुद खेत में उतर गए… ख़ाकी के ऐसे अफसरों को सलाम @dgpup @Uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/bLEhGvqz0W
— rishabh mani (@rishabhmanitrip) April 19, 2022
खेत में आग लगी देख एसपी भी आग से बचाव करने में जुट गए। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो शूट कर लिया जो मंगलवार शाम तक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
लोगों ने एसपी अभिषेक वर्मा की जम कर तारीफ करी। हालांकि यह नहीं पता चला कि आग कैसे लगी। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे