सोनू सूद ने ट्रेन के दरवाजे पर बैठ कर किया सफर, रेलवे पुलिस ने दी प्रतिक्रिया, देखें VIDEO

The Hindi Post

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो चलती ट्रेन के दरवाजे पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने बोगी के बाहर लगे हैंडल को पकड़ा हुआ है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में ‘मुसाफिर हूँ यारो…’ गाना प्ले हो रहा है.

वीडियो शेयर करने के थोड़ी देर बाद से ही यह वायरल होने लगा. 22 सेकंड के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके है और साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि ट्रेन के दरवाजे पर बैठना सुरक्षित नहीं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “ट्रेन के दरवाजे पर बैठ के यात्रा करना दुर्घटना को निमंत्रण देना है. आप लाखो लोगो के प्रेरणा स्त्रोत हो, करोड़ो लोग आप के प्रशंसक है. आप के ऐसा करने से आप के प्रशंसक भी ऐसा कर सकते हैं. कृपया इस वीडियो को डिलीट कर लोगो को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करे.”

इस वायरल वीडियो पर मुंबई रेलवे पुलिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोनू को नसीहत देते हुए लिखा, “सोनू सूद, फुटबोर्ड पर सफर करना ‘एंटरटेनमेंट’ का जरिया हो सकते हैं पर असल जिंदगी में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!