सोनभद्र के डीएम टीके शिबू भ्रष्टाचार के आरोप में किए गए सस्पेंड
भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र जिले के डीएम टीके शिबू को सस्पेंड कर दिया है।
अवैध खनन और विधानसभा चुनाव के दौरान पोस्टल बैलट को सील न करने को लेकर डीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
सोनभद्र के जिलाधिकारी टी.के. शिबू पर यूपी चुनाव के दौरान खनन और निर्माण कार्यो में भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है।
इस मामले में विभागीय जांच बिठा दी गई है और जांच का जिम्मा वाराणसी मंडल के कमिश्नर को दिया गया है।
सरकार की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि टीके शिबू के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर काफी शिकायतें थी।
शिबू को अब लखनऊ में बोर्ड ऑफ रेवेनुए (राजस्व परिषद) से अटैच कर दिया गया है।
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क