बेटे ने पिता की शव यात्रा में जमकर किया डांस, ढोल-नगाड़े बजवाए, वीडियो हुआ वायरल

Photo: IANS

The Hindi Post

यूपी के सुल्तानपुर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें शव यात्रा के दौरान कुछ लोग नाचते हुए दिख रहे है. नाचने वालों में मृतक का बेटा भी शामिल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ढोल-नगाड़े और घंटा बज रहा है. शव यात्रा के दौरान बैंड बाजे का सीन जिसने भी देखा वो हैरान रह गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले राम किशोर का निधन हो गया था. वह 80 वर्ष के थे. राम किशोर नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर इलाके के दुर्गापुर मोहल्ले के निवासी थे. उनके निधन के बाद उनके बेटे श्रीराम शव यात्रा में शामिल हो घाट जा रहे थे. इस दौरान बेटे श्रीराम ने बैंड बजवाया और जश्न मनाया. उन्होंने डांस भी किया. इसके बाद अंतिम संस्कार शहर के हथिया नाला स्थित श्मशान घाट पर हुआ.

रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतिम संस्कार के भोज (तेरहवीं) में भी बैंड बाजे के साथ लोगों को भोजन कराया गया. घर पर डीजे लगवाया गया था. परिवार और घरवाले भी जश्न मानते और नाचते हुए नजर आए.

श्रीराम की माने तो अंतिम विदाई रो-गाकर करना नहीं चाहिए. रोने से जाने वाले की आत्मा को तकलीफ होती है. मृत्यु भी जीवन का एक उत्सव है और उसे इसी तरह मनाया जाना चाहिए.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!