बेटे ने पिता की शव यात्रा में जमकर किया डांस, ढोल-नगाड़े बजवाए, वीडियो हुआ वायरल
यूपी के सुल्तानपुर से एक वीडियो सामने आया है जिसमें शव यात्रा के दौरान कुछ लोग नाचते हुए दिख रहे है. नाचने वालों में मृतक का बेटा भी शामिल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ढोल-नगाड़े और घंटा बज रहा है. शव यात्रा के दौरान बैंड बाजे का सीन जिसने भी देखा वो हैरान रह गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले राम किशोर का निधन हो गया था. वह 80 वर्ष के थे. राम किशोर नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर इलाके के दुर्गापुर मोहल्ले के निवासी थे. उनके निधन के बाद उनके बेटे श्रीराम शव यात्रा में शामिल हो घाट जा रहे थे. इस दौरान बेटे श्रीराम ने बैंड बजवाया और जश्न मनाया. उन्होंने डांस भी किया. इसके बाद अंतिम संस्कार शहर के हथिया नाला स्थित श्मशान घाट पर हुआ.
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर ज़िले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दुर्गापुर मोहल्ले में रहने वाले श्री राम के पिता ने 80 वर्ष की आयु में संसार छोड़ा तो उनकी अंतिम विदाई बेटे ने बैंड बाजे और जश्न के साथ निकाली.#UttarPradesh pic.twitter.com/7mc30HNpm6
— NDTV India (@ndtvindia) January 3, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, अंतिम संस्कार के भोज (तेरहवीं) में भी बैंड बाजे के साथ लोगों को भोजन कराया गया. घर पर डीजे लगवाया गया था. परिवार और घरवाले भी जश्न मानते और नाचते हुए नजर आए.
#सुल्तानपुर जिले में पिता की मौत के बाद शवयात्रा में पुत्र के डांस का वीडियो आया सामने। तेरहवीं के दौरान भी डीजे पर थिरके घरवाले। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो।#Sultanpur #UttarPradesh @indiavoicenews pic.twitter.com/Yluq2KsLZs
— Ankit Raj (@ankitphoto300) January 3, 2025
श्रीराम की माने तो अंतिम विदाई रो-गाकर करना नहीं चाहिए. रोने से जाने वाले की आत्मा को तकलीफ होती है. मृत्यु भी जीवन का एक उत्सव है और उसे इसी तरह मनाया जाना चाहिए.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क