यमुना का जल स्तर घटने के बावजूद दिल्ली के कुछ हिस्सों में अब भी बाढ़

Photo: IANS

The Hindi Post

नई दिल्ली | ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचने के बाद यमुना नदी का जलस्तर अब घटने लगा है. इसके बावजूद शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ के हालात बरकरार है.

बाढ़ के पानी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने प्रभावित इलाकों में स्कूल, कॉलेज, श्मशान घाट और जल उपचार संयंत्र बंद कर दिए हैं.

शुक्रवार सुबह छह बजे तक नदी का जलस्तर 208.46 मीटर था, जो पिछली रात के जलस्तर 208.66 मीटर से थोड़ा कम है.

केंद्रीय जल आयोग ने जलस्तर में और कमी आने की संभावना जताई है और अनुमान लगाया है कि दोपहर एक बजे तक जलस्तर 208.30 मीटर तक पहुंच जाएगा.

हालांकि, यमुना के बाढ़ के पानी ने राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों को प्रभावित किया है और शुक्रवार को यह आईटीओ तक भी पहुंच गया, जिसके परिणामस्वरूप यातायात जाम हो गया.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार सुबह एक ट्वीट में कहा, “बाढ़ के पानी के अतिप्रवाह के कारण विकास मार्ग पर आईटीओ की ओर यातायात प्रभावित हुआ है. यात्रियों को इस खंड से बचने और अक्षरधाम-निजामुद्दीन-आईटीओ के माध्यम से एनएच 24 का मार्ग लेने की सलाह दी जाती है.”

आगे कहा गया है, “रेलवे अंडर ब्रिज के पास नाले का पानी भर जाने के कारण भैरों रोड पर यातायात बंद है. यात्रियों को इस रास्ते से बचने की सलाह दी जाती है.”

सुप्रीम कोर्ट के आसपास के क्षेत्र के अलावा, लाल किले के पास बाहरी रिंग रोड, विश्वकर्मा कॉलोनी, यमुना बाजार, आईएसबीटी बस टर्मिनल, कश्मीरी गेट, शंकराचार्य रोड, मजनूं का टीला, बटला हाउस, किरारी और किंग्सवे कैंप सहित कई अन्य क्षेत्र भी बाढ़ से प्रभावित हैं.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!