झारखंड: सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप, दस पर आरोप, युवती की हालत गंभीर

सांकेतिक तस्वीर (हिंदी पोस्ट)

The Hindi Post

रांची | झारखंड के चाईबासा में एक प्रतिष्ठित कंपनी की महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 युवकों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया. पीड़िता को गंभीर हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.

वारदात शुक्रवार देर शाम की है. बताया जा रहा है महिला अपने एक पुरुष दोस्त के साथ स्कूटी पर चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकराताहू स्थित एयरोड्रम इलाके में घूमने गई थी. इसी दौरान आठ-दस युवकों ने दोनों को घेर लिया. युवती के दोस्त को मारपीट कर वहां से भगा दिया और उसे वहां से दूर झाड़ियों की तरफ ले जाकर गैंगरेप किया. विरोध करने पर उन्होंने युवती के साथ मारपीट भी की. उन्होंने युवती का पर्स और मोबाइल भी छीन लिया.

विज्ञापन
विज्ञापन

पीड़िता झींकपानी थाना के एक गांव की रहने वाली है और इन दिनों वर्क फ्रॉम होम की सुविधा के तहत घर पर रहकर ऑफिस का काम कर रही थी. शुक्रवार को काम खत्म करने के बाद वह घूमने निकली थी. वारदात के बाद वह किसी तरह बदहवासी के हाल में घर लौटी. उसने घर वालों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि फिलहाल अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. शक के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ये सभी युवक आसपास के गांवों के हैं.

ians

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!