भारत बनाम साउथ अफ्रीका लाइव मैच में मैदान पर आया सांप, वीडियो हुआ वायरल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (2 अक्टूबर) को गुवाहाटी में दूसरा टी-20 मैच खेला गया. भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी. मैदान पर रोहित शर्मा और केएल राहुल उतरे हुए थे. इस दौरान, स्टेडियम में सांप आ गया. इस कारण थोड़ी देर के लिए मैच रोकना पड़ा।
सोशल मीडिया पर थोड़ी देर में ही इसका वीडियो आ गया. वीडियो को वायरल होने में कोई देर न लगी। मैच थोड़ी देर बाद दोबारा शुरू हो गया।
#Snake on the field 😳😳😲😲😲#Guwahati #INDVSA #T20I pic.twitter.com/C7OGOzFrP6
— menda (@vj_corp) October 2, 2022
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क