कैसी हैं स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री की तबियत?, कल उनको मारी गई थी गोली, VIDEO
ब्रातिस्लाव | जानलेवा हमले में बुधवार को गंभीर रूप से घायल हुए स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको की बुधवार को कई घंटे सर्जरी चली. अब उन्हें होश आ गया है.
बीबीसी ने स्लोवाकिया के पर्यावरण मंत्री तोमास ताराबा के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री अब खतरे से बाहर हैं.
ताराबा ने कहा, “मैं (घटना का पता चलने पर) स्तब्ध रह गया… जहां तक मुझे जानकारी है ऑपरेशन सफल रहा हैं और मुझे लगता है कि अब उनकी जान बच जाएगी … फिलहाल उनकी जान को खतरा नहीं है.”
ताराबा ने बताया कि प्रधानमंत्री को एक गोली पेट में लगी थी और दूसरी घुटने पर.
और ये देखिए कैसे स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फीको को हमलावर ने ठीक सामने से ताबड़तोड़ गोलियाँ दागी https://t.co/e5gUOFCe2i pic.twitter.com/p0kg6deAYH
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 15, 2024
प्रधानमंत्री फिको को बुधवार दोपहर राजधानी से 150 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में उस समय गोली मार दी गई थी जब वह एक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे. उन्हें 71 साल के एक बुजुर्ग ने गोली मारी थी.
गृह मंत्री मातुस सुताज एस्तोक ने हमले को राजनीति से प्रेरित बताया है.
प्रधानमंत्री फिको को हेलीकॉप्टर से बंसका बिस्ट्रिका स्थित रूजवेल्ट हॉस्पिटल ले जाया गया था क्योंकि राजधानी तक पहुंचने में काफी समय लग जाता.
स्थानीय मीडिया ने हमलावर की पहचान जुराज सिंतुला के रूप में की है जो एक कवि और स्लोवाक राइटर्स एसोसिएशन के संस्थापक हैं. वह विपक्षी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी के समर्थक हैं. जुराज सिंतुला ने कथित तौर पर अपने लाइसेंसी बंदूक से प्रधानमंत्री को गोली मारी थी.
Reported By: IANS, Edited By: Hindi Post Web Desk