मारे गए गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या, आरोपी शव BMW में लेकर हुए फरार, फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

The Hindi Post

हरियाणा के गुरुग्राम में एक सनसनीखेज हत्या हुई है. यहां के एक होटल में 27 वर्षीय मॉडल की गोली मरकर हत्या कर दी गई है. जिस युवती का मर्डर हुआ है वो एक गैंगस्टर के साथ कथित तौर पर रिलेशनशिप में थी. इस गैंगस्टर ही पहले ही हत्या हो चुकी है. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारियां दी.

मृतका की पहचान दिव्या पाहुजा के रूप में हुई है. दिव्या की हत्या कथित तौर पर होटल सिटी प्वाइंट के मालिक अभिजीत सिंह और उसके सहयोगियों – हेमराज और ओम प्रकाश ने मंगलवार को की थी. हेमराज और ओम प्रकाश दोनों अभिजीत के होटल में काम करते है. दिव्या इसी होटल में रहा करती थी.

अभिजीत ने कथित तौर पर युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने साथियों को 10 लाख रुपये भी दिए.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल कर ली है, जिसमें आरोपियों को नीली बीएमडब्ल्यू कार में दिव्या के शव को लेकर जाते हुए देखा गया.

इसके अलावा, एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में अभिजीत, दिव्या और एक अन्य व्यक्ति को 2 जनवरी को होटल के रिसेप्शन पर आते हुए देखा जा सकता है. इसके बाद सभी कमरा नंबर 111 की तरफ बढ़ जाते है.

बाद में उसी रात को अभिजीत और उसके साथियों को दिव्या के शव को चादर में लपेटकर ले जाते हुए देखा गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर न करने का अनुरोध करते हुए कहा, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच की कई टीमें शव को बरामद करने के लिए पंजाब और अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही हैं. दिव्या के परिवार की शिकायत के आधार पर अभिजीत और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.”

अभिजीत को तो गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसके दो साथी अभी भी फरार हैं.

पूछताछ के दौरान अभिजीत ने पुलिस को बताया कि दिव्या के पास उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें हैं और वह इसके बदले में उससे पैसे वसूल रही थी.

मंगलवार की रात को अभिजीत ने दिव्या से कहा कि वो अपने मोबाइल फोन से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें हटा दे पर दिव्या ने ऐसा करने से मना कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर अभिजीत ने दिव्या को गोली मार दी.

इस बीच, दिव्या के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की साजिश मारे गए गैंगस्टर संदीप गाडोली के परिवार के सदस्यों ने अभिजीत सिंह के साथ मिलकर रची है.

गाडोली फरवरी, 2016 में मुंबई में एक मुठभेड़ में मारा गया था. उस पर पुलिस मुखबिर होने का भी “संदेह” था.

उस वक्त दिव्या इस मामले की मुख्य आरोपी थी. बाद में उसे गैंगस्टर संदीप की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया था.

पिछले साल जून में बॉम्बे हाईकोर्ट ने दिव्या को जमानत दे दी थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!