HC से राहत मिलने के बाद पत्नी से मिलने पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, फिर भी नहीं हो सकी मुलाकात

Photo By IANS/Qamar Sibtain

The Hindi Post

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इस समय न्यायिक हिरासत में है. दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को उन्हें पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी. पर सिसोदिया अपनी पत्नी से नहीं मिल सके. उनकी पत्नी की तबियत बिगड़ गई जिसकी वजह से उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ले जाना पड़ा. इसके कारण सिसोदिया पत्नी से मिल नहीं पाए.

दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया को पत्नी से मिलने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का समय दिया था.

सिसोदिया सुबह करीब 10 बजे अपने घर पहुंचे. कोर्ट के निर्देशानुसार उन्होंने मीडिया से बात नहीं की और सीधे आवास के अंदर चले गए.

लेकिन, सीमा सिसोदिया को उनके पति (मनीष सिसोदिया) के आने से पहले ही अस्पताल ले जाया जा चुका था.

सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी दोनों मामलों में अपने वकील के माध्यम से जमानत के लिए अंतरिम जमानत याचिका दायर की थी. इस जमानत याचिका में उन्होंने अपनी पत्नी की चिकित्सा स्थिति का हवाला दिया था.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में AAP नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच एजेंसियों ने चार्जशीट दायर की है.

इससे पहले कोर्ट ने सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!