संभल: जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का भूमि पूजन, वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ……., VIDEO
संभल | उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के पास स्थित खाली भूमि पर पुलिस चौकी के निर्माण के लिए शनिवार को भूमि पूजन हुआ. संभल एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है.
एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि इसके आस-पास पुलिसकर्मियों की आवासीय व्यवस्था भी की जाएगी. भूमि पूजन सम्पन्न हो गया है. अब लेआउट के अनुसार काम होगा. यहां पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा जिससे सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहे.
पंडित शोभित शास्त्री ने बताया कि किसी भवन के निर्माण से पहले हम लोग वास्तु मंडल देवता का पूजन करते हैं. यहां पर चौकी के निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ है. इसके निर्माण में कोई वास्तु दोष न रहे भगवान से यही कामना की गई है. उन्होंने कहा कि बहुत शुभ नक्षत्र में पूजन हुआ है. चौकी का क्या नाम रखा जाए यह विषय प्रशासन का है लेकिन सत्यव्रत रखते हैं तो अच्छा है.
🚨 BHOOMI-PUJAN ceremony was held for the Construction of a Police Post in front of the Shahi Jama Mosque in Sambhal.
‘Yogi hai toh Sambhav hai’ in Uttar Pradesh 🚩 pic.twitter.com/LijLktNFK4
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 28, 2024
उन्होंने बताया कि सत्यव्रत का अर्थ सत्य का संकल्प होता है. सत्यव्रत नाम का ऐतिहासिक महत्व है. प्रारंभिक समय में संभल को सतयुग के दौरान सत्यव्रत नाम से जाना जाता था.
पुलिस चौकी के निर्माण के लिए हुए भूमि पूजन में एडिशनल एसपी और एसएचओ भी मौजूद रहे.
दरअसल, संभल में हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में शांति और संवेदनशीलता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. शाही जामा मस्जिद के गेट पर लंबे समय से पुलिस बल तैनात है. अब चौकी निर्माण के बाद क्षेत्र में पुलिस की उपस्थिति बनी रहेगी.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने जामा मस्जिद के सामने खाली पड़ी भूमि को पुलिस चौकी बनाने के लिए चिह्नित किया था. शनिवार को इस प्रस्तावित चौकी की नींव का विधिवत पूजन किया गया.