मनीष सिसोदिया का बड़ा आरोप, “भाजपा का संदेश आया है – ‘AAP’ तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे”

0
315
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो | आईएएनएस)
The Hindi Post

दिल्ली | दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें भाजपा में शामिल होने का प्रस्ताव मिला है। यह प्रस्ताव, सिसोदिया के अनुसार, भाजपा ने ही उन्हें दिया है। इस दावे के अनुसार, सिसोदिया अगर भाजपा में शामिल हो जाते है तो उनके खिलाफ सारे सीबीआई और ईडी के केस बंद हो जाएंगे।

मनीष सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा, “मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो”

सिसोदिया का यह दावा ऐसे समय पर आया है जब 19 अगस्त को सीबीआई ने उनके आवास पर रेड की थी। यह छापेमारी, दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021-22 में कथित गड़बड़ियों को लेकर की गई थी। इसके जवाब में आम आदमी पार्टी ने कहा था कि यह छापेमारी राजनीती से प्रेरित है।

आपको बता दे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, सोमवार और मंगलवार को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। दोनों AAP नेता, सोमवार को हिम्मतनगर और मंगलवार को भावनगर का दौरा करेंगे और दिल्ली में लागू शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की यहां पर चर्चा करेंगे।

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

The Hindi Post