मशहूर प्लेबैक सिंगर केके का हुआ निधन

The Hindi Post

कोलकाता | केके के नाम से मशहूर पार्श्व गायक कृष्णकुमार कुन्नाथ का मंगलवार देर रात यहां निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे। केके शहर में गुरुदास कॉलेज द्वारा आयोजित नजरूल मंच में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए थे।

पता चला है कि केके परफॉर्म करने के दौरान बीमार महसूस कर रहे थे।

होटल लौटने के बाद गायक ने बेचैनी की शिकायत की और बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पश्चिम बंगाल के खेल और युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास ने मीडियाकर्मियों को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बिस्वास ने कहा, “उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है। उनके बुधवार सुबह कोलकाता पहुंचने की संभावना है।”

उन्होंने कहा कि केके सोमवार को कोलकाता आए और उसी दिन उन्होंने नजरूल मंच में शहर के एक अन्य कॉलेज द्वारा आयोजित समारोह में प्रस्तुति दी।

23 अगस्त, 1968 को जन्मे केके ने हिंदी, बांग्ला, असमिया, मलयालम, तमिल और तेलुगू सहित कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए।

कोलकाता के कई गायकों ने केके के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्हें ‘प्यार के पल’, ‘यारों’, ‘ओ मेरी जान’ जैसे गानों के लिए याद किया जाएगा।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!