सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल नायक विक्रम बत्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की

The Hindi Post

मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा को उनकी 21वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सिद्धार्थ एक फिल्म में बत्रा के किरदार को निभाएंगे।

अभिनेता ने मंगलवार को ट्वीट किया, “राष्ट्र की लगातार सेवा करते रहने के लिए हमारी भारतीय सेना को सलाम और हमारे कारगिल युद्ध के नायक विक्रम बत्रा को सलाम, जिन्होंने 21 साल पहले आज के ही दिन अपने जीवन का बलिदान कर दिया था।”

सिद्धार्थ फिल्म ‘शेरशाह’ में बत्रा की कहानी को जीवंत करेंगे। फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी है, जो देश की रक्षा के लिए 1999 में शहीद हो गए थे।

बत्रा को मरणोपरांत परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!