रिया के ईडी के सामने पेश होते ही सुशांत की बहन श्वेता ने की पोस्ट
मुंबई | दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की। उनकी यह पोस्ट सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने के बाद आई। भगवान शिव की एक पेंटिंग के साथ श्वेता ने अपने सत्यापित फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया, “किसी ने कहा है कि दूसरे के साथ खिलवाड़ करते समय सावधान रहें, क्योंकि आप नहीं जानते कि आध्यात्मिक दुनिया में उसकी रक्षा कौन कर रहा है। हर हर महादेव..”
Har Har Mahadev🙏 #justiceforsushantsinghrajput #godiswithus #Warriors4SSR #JusticeForSushantSinghRajput #jaijaishivshambhu 🔱🔱🕉⛳🖤🖤 pic.twitter.com/gHf3nQuIQQ
— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 7, 2020
बता दें कि 31 जुलाई को ईडी ने रिया और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। यह मामला कथित रूप से दिवंगत अभिनेता के खाते से 15 करोड़ रुपये के “संदिग्ध लेनदेन” से संबंधित है।
इसी मामले में पूछताछ के लिए शुक्रवार सुबह 11:50 बजे रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ ईडी कार्यालय पहुंची थीं।
आईएएनएस