खतौली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का विरोध कर रहा त्यागी समाज, श्रीकांत त्यागी ने कहा ‘त्यागी समाज के लोग नहीं देंगे बीजेपी को वोट’

0
285
श्रीकांत त्यागी (फाइल फोटो)
The Hindi Post

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) | त्यागी समुदाय से प्राप्त समर्थन से उत्साहित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी अब खतौली में अपनी ही पार्टी के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. यहां खतौली में 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. त्यागी समाज ने हाल ही में एक पंचायत का आयोजन किया था जिसमें उन्होंने उपचुनावों में भाजपा का विरोध करने का फैसला लिया था.

खतौली में बीजेपी का सीधा मुकाबला सपा-रालोद प्रत्याशी से है.

पत्रकारों से बात करते हुए श्रीकांत त्यागी ने कहा, “सरकार ने पहले ही त्यागी समुदाय को अपराधी बनाने का काम किया है. समुदाय नाराज है और इस बार खतौली उपचुनाव में त्यागी समाज के लोग भाजपा को वोट नहीं देंगे. लोग केवल उस उम्मीदवार को वोट देंगे जो बीजेपी के उम्मीदवार को टक्कर दे सके”.

विज्ञापन
विज्ञापन

इस साल अगस्त में श्रीकांत को यूपी पुलिस ने नोएडा में एक महिला के साथ कथित तौर पर गाली-गलोच और बदसलूकी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. लोग श्रीकांत पर भड़क उठे थे और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.

इसके बाद श्रीकांत को छेड़छाड़, दंगा, धोखाधड़ी और गैंगस्टर एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. श्रीकांत को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था.

इसके बाद 21 अगस्त को श्रीकांत के समर्थन में नोएडा में एक ‘महापंचायत’ की गई थी.

दो महीने जेल में बिताने के बाद श्रीकांत को अक्टूबर में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी खतौली से बीजेपी की उम्मीदवार हैं, जबकि रालोद ने मदन भैया को मैदान में उतारा है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post