बिहार में छात्रों का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी, ट्रेन की बोगी में लगाई आग

The Hindi Post

पटना | आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगा बिहार में छात्रों का प्रदर्शन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।

पुलिस के मुताबिक, गया जंक्शन पर आक्रोशित छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। छात्रों ने भी पुलिस पर पत्थर फेंके।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यार्ड में खड़ी एक ट्रेन की एक बोगी में आग लगाई गई है। आग बुझाने के लिए अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया है। इसके अलावा एक ट्रेन पर पथराव की भी खबर है।

इधर, नवादा सहित कई अन्य इलाकों में भी छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे।

छात्र आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार को भी छात्रों ने कई स्थानों पर ट्रेनें रोकी थी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!