ATM चोर को पकड़ने के लिए नाले में कूदे SHO

सांकेतिक तस्वीर | Pixabay

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ATM को लूटने की कोशिश नाकाम रही है. ATM को लूटने की कोशिश करने वाले 24 वर्षीय शख्स ने जैसे ही पुलिस को आते देखा वो मौके से भाग खड़ा हुआ. इस शख्स ने पकड़े जाने के डर से नाले में छलांग लगा दी. हालांकि, SHO ने उसका पीछा किया और वो भी नाले में खुद गए और इस शख्स को पकड़ के ही दम लिया.

यह घटना शनिवार तड़के हुई. आरोपी शख्स की पहचान बुराड़ी के दर्शन विहार निवासी अर्जुन उर्फ पंडित के रूप में हुई है.

उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शनिवार तड़के अर्जुन, बैंक ऑफ इंडिया के ATM बूथ में घुसा और इसने मशीन के कैमरे और सीसीटीवी पर नकाब लगा दिया.

नवी मुंबई में तैनात ई-निगरानी टीम को जैसे ही ATM के साथ छेड़छाड़ होती दिखी उन्होंने तुरंत इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी. यह सूचना रात लगभग 2:00 बजे मिली. इसके बाद दिल्ली पुलिस के पुलिस कंट्रोल एंड कमांड रूम को अलर्ट कर दिया गया.

बुराड़ी थाने के SHO राजेंद्र प्रसाद पास (ATM लूट वाले स्थान से) में ही रात्रि गश्त कर रहे थे. वह तुरंत मौके पर पहुंचे. डीसीपी ने कहा, ATM से करीब 100 मीटर पहले उन्होंने देखा कि हेलमेट और छोटी पोटली लिए एक शख्स दौड़ा जा रहा है.

SHO ने अपने ड्राइवर से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ने के लिए कहा लेकिन आरोपी ने नाले में छलांग लगा दी. डीसीपी ने कहा कि SHO ने भी अपने ड्राइवर के पीछे-पीछे नाले में छलांग लगा दी. SHO ने अपने ड्राइवर की मदद से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, “ATM बूथ से एक सीसीटीवी कैमरा, एक स्क्रू ड्राइवर, टेप समेत कई अन्य उपकरण बरामद किया गया है.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!