शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती

0
427
The Hindi Post

भोपाल  | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें उपचार के लिए राजधानी के कोविड सेंटर बनाए गए चिरायु अस्पताल में ले जाया गया है।

भाजपा के मीडिया विभाग के प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बताया है, “मुख्यमंत्री चौहान ने स्वयं बताया है कि मैं कोरोना पॉजिटिव निकला हूं और अपना उपचार चिरायु अस्पताल में कराउंगा। मुख्यमंत्री ने चिरायु अस्पताल इसलिए चुना है क्योंकि वहां आम जनता का इलाज हो रहा है। चौहान ने कहा है कि मैं आमजन का मुख्यमंत्री हूं, अलग से इलाज नहीं कराउंगा। जहां जनता का इलाज चल रहा है वहीं मेरा इलाज होगा।”

ज्ञात हो कि चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए प्रदेशवासियों से कहा था, “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारंटीन में चले जाएं।”

ज्ञात हो कि इससे पहले राज्य के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका इलाज जारी है।

आईएएनएस


The Hindi Post