शिव सेना नेता पर तलवारों से हमला, दिनदहाड़े वारदात को दिया गया अंजाम

The Hindi Post

लुधियाना | पंजाब के लुधियाना में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. यहां एक शिवसेना (पंजाब) नेता पर तलवार से हमला कर दिया गया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से लोग दहशत में आ गए. हालांकि, शिव सेना नेता को बचाने कोई नहीं आया.

जानकारी के अनुसार, लुधियाना के सिविल अस्पताल के करीब चार निहंग सिखों ने धारदार हथियारों से हमला कर संदीप थापर को गंभीर रूप से घायल कर दिया.

इस घटना के वीडियो में निहंगों को थापर पर हमला करते हुए देखा जा सकता है. संदीप पर तलवार से कई बार हमला किया गया जिससे वो सड़क पर गिर गए. इसके बाद भी हमलावरों ने संदीप को नहीं बक्शा.

संदीप के साथ उनका गनमैन भी था पर वो वहां से निकल भागा.

प्रत्यक्षदर्शियों ने संदीप को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया.

पुलिस उपायुक्त जसकिरनजीत सिंह तेजा ने मीडिया को बताया कि अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि यह हमला उस समय हुआ जब संदीप थापर संवेदना ट्रस्ट (एनजीओ) के कार्यालय से निकल कर कही जा रहे थे. यहां संदीप संवेदना ट्रस्ट के संस्थापक-अध्यक्ष रविंदर अरोड़ा की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में शामिल होने आए थे.

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस वारदात पर कई दलों के नेताओं के बयान सामने आए है.

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बठिंडा से सांसद और अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर ने X पर लिखा, “लुधियाना में एक बेहद परेशान करने वाली घटना की रिपोर्ट मिली है, जहां एक व्यक्ति पर तलवारों से हमला किया गया, जबकि उसके साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद था. जिस तरह से दिनदहाड़े व्यस्त इलाकों में इस तरह के हिंसक हमले हो रहे हैं, उससे पता चलता है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. सीएम भगवंत मान सरकार को अपनी नींद से जागना चाहिए और तुरंत सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए.”

Hindi Post Web Desk/IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!