शेखर समुन पटना में सुशांत के परिजनों से मिले

फोटो: ट्विटर

The Hindi Post

मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता शेखर सुमन ने सोमवार को पटना में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से उनके घर पर मुलाकात की। शेखर सुमन ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी।

उन्होंने कहा, “सुशांत के पिताजी से मिला.उनके दुख को साझा किया। हम कुछ देर के लिए बिना कुछ बोले एकसाथ बैठे। वह अभी भी इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं। मैं महसूस करता हूं कि दुख व्यक्त करने का बेहतरीन तरीका साइलेंस है।”

 

अभिनेता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “हम मामले को ऐसे ही जाने नहीं देंगे। हैशटैग जस्टिसफॉरसुशांतफॉरम, हैशटैग सीबीआईइंक्वयारी फॉर सुशांत।”

 


 

रविवार को शेखर सुमन ने कहा था कि वह पटना में सुशांत के परिजनों और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे।

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!